लाहौर: पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने कोट लखपत जेल पर हमले की आतंकवादियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. इस जेल में पांच खूंखार आतंकियों समेत मौत की सजा पाए कम से कम 50 आतंकी बंद हैं. इस साजिश के संबंध में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है.
लाहौर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आतंकियों की साजिश को नाकाम किया है और कोट लखपत जेल के पास फरीद कोट कालोनी से दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.’’ अधिकारियों ने कल उनके पास से एक रॉकेट लॉन्चर, सुरक्षा एजेंसियों की वर्दियां, जूते, बंदूकें, तीर-कमान, मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद किए हैं.पुलिस उप महानिरीक्षक हैदर अशरफ ने फरीद कोट कालोनी के एक मकान पर छापेमारी के दौरान तीन आतंकियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. संदिग्धों को पूछताछ के लिए एक अज्ञात जगह पर ले जाया गया है.