नस्लीय हत्या के आरोपी को बरी करने का विरोध
सैनफोर्ड : एक निहत्थे अश्वेत किशोर को गोली मारने वाले व्यक्ति को बरी किए जाने के विरोध में नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं और लोगों के तीव्र प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनसे संयम बरतने और शांत रहने की अपील की है.फ्लोरिडा की एक ज्यूरी ने शनिवार को अपने फैसले में कहा कि वाचमैन जॉर्ज […]
सैनफोर्ड : एक निहत्थे अश्वेत किशोर को गोली मारने वाले व्यक्ति को बरी किए जाने के विरोध में नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं और लोगों के तीव्र प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनसे संयम बरतने और शांत रहने की अपील की है.फ्लोरिडा की एक ज्यूरी ने शनिवार को अपने फैसले में कहा कि वाचमैन जॉर्ज जिमेरमेन अश्वेत किशोर ट्रैवॉन मार्टिन की हत्या का दोषी नहीं है. 29 वर्षीय जिमेरमेन के खिलाफ नस्लीय हत्या के आरोप में मुकदमा चला था.
उस पर आरोप था कि सैनफोर्ड शहर में 26 फरवरी 2012 की रात को बारिश के दौरान उसकी 17 वर्षीय मार्टिन के साथ किसी बात पर तूतू..मैंमैं हो गई थी जिसके बाद उसने मार्टिन को गोली मार दी थी.सुनवाई के दौरान दो तरह की राय जाहिर की गई. एक में कहा गया कि जिमेरमेन ने आत्मरक्षा में मार्टिन पर गोली चलाई. दूसरी में कहा गया कि जिमेरमेन ने नस्लीय कारण के चलते मार्टिन को मारा. श्वेत पिता की संतान जिमेरमेन की मां पेरु की है.
उसकी रिहाई के फैसले के विरोध में सैन फ्रांसिस्को, फिलाडेल्फिया, शिकागो, वॉशिंगटन और अटलांटा में प्रदर्शन हुए. ज्यादातर प्रदर्शन शांतिपूर्ण थे. न्यूयार्क में कल प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां ली थीं जिन पर लिखा था ‘नस्लीय हत्यारों को जेल में बंद किया जाए.’ न्यूयार्क के यूनियन स्क्वायर में एकत्रित प्रदर्शनकारियों के हाथों में मार्टिन की तस्वीरें थीं और गर्मी के बावजूद उन्होंने मार्टिन की तरह ही हुड वाली टी..शर्ट पहनी थी. 26 फरवरी 2012 की रात जब जिमेरमेन ने मार्टिन को गोली मारी थी तब मार्टिन ने हुड वाली टी..शर्ट ही पहनी थी.मैनहट्टन में एक प्रदर्शनकारी ने जो टी..शर्ट पहनी थी उस पर लिखा था ‘मैं अश्वेत हूं, कृपया मुझे मत मारिये.
’
बहरहाल, अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों से संयंम बरतने, शांति बनाए रखने तथा मुकदमे के फैसले को स्वीकार करने की अपील की है.एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां कानून का शासन है और फैसला ज्यूरी ने सुनाया है. मैं हर अमेरिकी से उन दोनों अभिभावकों की ओर से किए गए शांति बनाए रखने के आह्वान का सम्मान करने के लिए कहता हूं जिन्होंने अपने युवा बेटे को खोया है.’’ कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में प्रदर्शनकारियों ने कुछ कारों के शीशे तोड़ दिये और उन पर पेंट स्प्रे कर दिया.