केरी के आवास की फोटो लेते एक व्यक्ति गिरफ्तार
न्यूयार्क सिटी : बोस्टन पुलिस ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के आवास की फोटो ले रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसकी कार से एक बंदूक भी बरामद की है.प्रवक्ता ग्लेन जॉनसन ने एक बयान में बताया कि विदेश मंत्री के एक राजनयिक सुरक्षा गार्ड ने एक व्यक्ति को केरी के […]
न्यूयार्क सिटी : बोस्टन पुलिस ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के आवास की फोटो ले रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसकी कार से एक बंदूक भी बरामद की है.प्रवक्ता ग्लेन जॉनसन ने एक बयान में बताया कि विदेश मंत्री के एक राजनयिक सुरक्षा गार्ड ने एक व्यक्ति को केरी के आवास की एक खिड़की की फोटो लेते हुए देखा.
इस दौरान केरी घर पर नहीं थे. वह अपनी पत्नी टेरेसा हाइन्ज केरी से मिलने स्पॉलडिंग रिहैबिलिटेशन अस्पताल गए थे. उनकी पत्नी का इलाज हो रहा है.राजनयिक सुरक्षा स्टाफ ने बोस्टन पुलिस को फोन करके व्यक्ति के संबंध में जानकारी दी. पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की और उसकी कार से बंदूक बरामद की.जॉनसन ने कहा कि उसके पास से शराब की खुली बोतल बरामद किए जाने के कारण उसे गिरफ्तार किया गया.