Loading election data...

श्रीलंका में बाढ़, भूस्खलन से 17 मरे

कोलंबो: श्रीलंका में भारी बारिश ,बाढ और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और लगभग दस लाख नागरिकों को विस्थापित होना पडा है. अधिकारियों ने आज बताया कि आपदा प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी लाल सरत कुमार के अनुसार देश के 17 जिलों में 270,000 से अधिक परिवारों के 980,095 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 4:52 PM

कोलंबो: श्रीलंका में भारी बारिश ,बाढ और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और लगभग दस लाख नागरिकों को विस्थापित होना पडा है. अधिकारियों ने आज बताया कि आपदा प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी लाल सरत कुमार के अनुसार देश के 17 जिलों में 270,000 से अधिक परिवारों के 980,095 लोग प्रभावित हुये हैं.

कुमार ने बताया ‘‘17 लोगों की मौत हुयी है और 15 से अधिक लोग लापता हैं. 12 अन्य व्यक्ति घायल हो गये हैं.’’ मारे जाने वाले 17 लोगों में से नौ लोगों की मध्य बदुल्ला जिले में बुरी तरह प्रभावित रिपलोला में भूस्खलन से मौत हुयी है.
कुमार ने कहा कि 4,200 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं जबकि 13,000 अन्य घर आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुये हैं.मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी, मध्य, उत्तरी और उत्तर मध्य जिलों में और बारिश होने के कारण स्थिति और खराब होने की आशंका है.अक्तूबर में देश के मध्य पहाडी क्षेत्र में चाय बगान श्रमिकों का घर जमींदोज हो जाने के कारण कम से कम 38 लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version