अमेरिकी सेना में सिखों की भर्ती के लिए एक शीर्ष सांसद ने शुरु की कोशिश

वॉशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने देश की सेना में सिखों की भर्ती के लिए नए सिरे से प्रयास शुरु किए हैं ताकि वह अपनी आस्था का पालन करते हुए बल की सेवा कर सकें.अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल को लिखे एक पत्र में कांग्रेस सदस्य जोए क्राउले ने कहा है ‘दुनिया भर में, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 11:29 AM

वॉशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने देश की सेना में सिखों की भर्ती के लिए नए सिरे से प्रयास शुरु किए हैं ताकि वह अपनी आस्था का पालन करते हुए बल की सेवा कर सकें.अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल को लिखे एक पत्र में कांग्रेस सदस्य जोए क्राउले ने कहा हैदुनिया भर में, और अब अमेरिका में सिख सिपाही पूरी क्षमता तथा ईमानदारी से काम करते हुए अपनी धार्मिक प्रतिबद्धता बनाए रखने में स्पष्ट रुप से योग्य हैं.

क्राउले ने लिखा हैअमेरिकी सशस्त्र बलों से हमारा सम्मान सहित आग्रह है कि वह अपने नियमों को आधुनिक रुप दें ताकि देशभक्त सिख अमेरिकी उस देश की, अपनी आस्था का पालन करते हुए सेवा कर सकें जिसे वह प्यार करते हैं.पत्र में कहा गया हैभारतीय सेना के वर्तमान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ पगड़ी पहनने वाले और दाढ़ी रखने वाले एक सिख हैं. ऐसा तब है कि भारत की कुल आबादी में सिखों की संख्या दो फीसदी से भी कम है.

सांसदों के हस्ताक्षर के लिए इस पत्र को कांग्रेस में वितरित किया जा रहा है.

सेना में फिलहाल तीन सिख अमेरिकी हैं और इन्हें अफगानिस्तान सहित दूसरे देशों में उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है.पत्र में कहा गया है कि तीनों सिख सिपाही फिलहाल अमेरिकी सेना में हैं और उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.

Next Article

Exit mobile version