न्यूयॉर्क: तालिबानी नेता मुल्ला मुहम्मद उमर जिंदा है और उसके पाकिस्तान में छिपे होने की खबर है. अफगानिस्तान के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. इतना ही नहीं पश्चिम के खुफिया अधिकारियों ने भी इस तरह का संदेह जताया है.
Advertisement
खुफिया विभाग ने किया खुलासा, पाक में छिपा है मुल्ला उमर
न्यूयॉर्क: तालिबानी नेता मुल्ला मुहम्मद उमर जिंदा है और उसके पाकिस्तान में छिपे होने की खबर है. अफगानिस्तान के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. इतना ही नहीं पश्चिम के खुफिया अधिकारियों ने भी इस तरह का संदेह जताया है. उमर के अते-पते के बारे में अफगानिस्तान के कार्यवाहक खुफिया प्रमुख रहमतुल्ला नबील […]
उमर के अते-पते के बारे में अफगानिस्तान के कार्यवाहक खुफिया प्रमुख रहमतुल्ला नबील के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, ‘‘इस बात को लेकर संशय है कि वह जिंदा है या नहीं. लेकिन हमें विश्वास है कि वह कराची में है.’’खबर के अनुसार यूरोप के एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर कहा कि अफगान सुरक्षा बलों की सभी तीन शाखाओं के बीच आम राय है कि मुल्ला उमर जिंदा है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ‘‘न केवल वह सोचते हैं कि वह जिंदा है बल्कि उनका कहना है कि वह कराची में वाकई कहां है, उसके बारे में उन्हें सही समझ है.’’रिपोर्ट के अनुसार मुल्ला उमर ने अभियान के कमांडर के बजाय हमेशा आध्यात्मिक और वैचारिक नेता के तौर पर ज्यादा काम किया है.
नाबिल ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘अब मुल्ला अख्तर मुहम्मद मंसूर नंबर दो पर आ गया है और मुल्ला उमर से संपर्क की मुख्य कडी बन गया है.’’ नाबिल ने अपने आकलन में कहा है कि पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठान बदलाव से गुजर रहे हैं. इस बात को पश्चिम के कुछ अधिकारियों ने भी साझा किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘कुछ ने कहा कि यह उग्रवाद पर बडे नियंत्रण की कोशिश है. अन्य लोगों ने इसे मुल्ला उमर के पाकिस्तान में छिपा हुआ पाये जाने की शर्मिंदगी से बचने के पाकिस्तान के प्रयासों के तौर पर भी देखा है.’’खबर ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान पेशावर में इसी महीने एक सैनिक स्कूल पर हमले में 148 बच्चों की मौत के बाद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement