खटक ने की आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने की मांग
पेशावर: पेशावर में सैनिक स्कूल पर पिछले दिनों हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज खटक ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने का सुझाव देते हुए कहा है कि सभी स्कूलों को सुरक्षा मुहैया कराना और हमले रोकना मुश्किल है. खटक ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा सुरक्षित […]
पेशावर: पेशावर में सैनिक स्कूल पर पिछले दिनों हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज खटक ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने का सुझाव देते हुए कहा है कि सभी स्कूलों को सुरक्षा मुहैया कराना और हमले रोकना मुश्किल है.
खटक ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि स्कूलों की सुरक्षा के लिए नई व्यवस्था तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों को मोबाइल फोन मुहैया कराए जा रहे हैं जिनके प्रधानाध्यापक बटन दबाकर ही आपात स्थिति के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर कर सकते हैं.