खान के जरिये लीबिया तक पहुंची परमाणु सामग्री
वाशिंगटन : पेंटागन द्वारा प्योंगयांग को परमाणु प्रसार के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दिए जाने पर उत्तर कोरिया ने लीबिया और सीरिया तक परमाणु सामग्री पहुंचाने के लिए पाकिस्तान के विवादास्पद वैज्ञानिक ए क्यू खान के कुख्यात नेटवर्क का इस्तेमाल किया. अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल ने 20 पृष्ठ की एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य […]
वाशिंगटन : पेंटागन द्वारा प्योंगयांग को परमाणु प्रसार के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दिए जाने पर उत्तर कोरिया ने लीबिया और सीरिया तक परमाणु सामग्री पहुंचाने के लिए पाकिस्तान के विवादास्पद वैज्ञानिक ए क्यू खान के कुख्यात नेटवर्क का इस्तेमाल किया.
अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल ने 20 पृष्ठ की एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में उत्तर कोरिया की गतिविधियों के बारे में हमारी एक बड़ी चिंता उसके द्वारा परमाणु तकनीक के प्रसार की इच्छा का प्रदर्शन है.’’
रक्षामंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया ने लीबिया को पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान के नेटवर्क के जरिए यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड उपलब्ध कराया. इस यौगिक का इस्तेमाल परमाणु हथियारों और नाभिकीय संयंत्रों के ईंधन के लिए जरुरी यूरेनियम के संवर्धन में किया जाता है.’’