संयुक्त राष्ट्र ने सूडान से शांतिरक्षकों के हमलावरों की पहचान करने को कहा

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने सूडान सरकार से कहा है कि वह पिछले सप्ताह दारफुर में संयुक्त अफ्रीकी संघ-संयुक्त राष्ट्र मिशन पर हुए घातक हमले में संलिप्त लोगों की पहचान सुनिश्चित करे.शनिवार को सूडान के अशांत पश्चिमी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बल पर हुए घातक हमले में सात तंजानियाई शांतिरक्षकों की मृत्यु हो गई थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 11:03 AM

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने सूडान सरकार से कहा है कि वह पिछले सप्ताह दारफुर में संयुक्त अफ्रीकी संघ-संयुक्त राष्ट्र मिशन पर हुए घातक हमले में संलिप्त लोगों की पहचान सुनिश्चित करे.शनिवार को सूडान के अशांत पश्चिमी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बल पर हुए घातक हमले में सात तंजानियाई शांतिरक्षकों की मृत्यु हो गई थी जबकि 17 अन्य घायल हो गए थे.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कल बताया कि शांतिरक्षकों की दैनिक गश्त के दौरान हमलावरों ने घात लगाकर उन पर हमला किया और वह संख्या में भी अधिक थे. करीब 100 से 150 लोगों ने शांतिरक्षकों के ट्रकों को घेर लिया था. हमलावरों ने मिशन का एक ट्रक चुरा लिया और तीन वाहनों को क्षति पहुंचाई.

हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले तीन सप्ताह में संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा बलों पर हमले की यह तीसरी घटना थी.

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के पैनल द्वारा फरवरी में जारी रिपोर्ट के अनुसार, कुछ हथियारबंद विरोधी समूह शांतिरक्षकों की उपस्थिति से नाराज हैं और उन्हें एक वैध लक्ष्य कहते हैं.

Next Article

Exit mobile version