शानदार माता-पिता साबित होंगे केट, विलियम : बेकहम
लॉस एंजिलिस : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम का मानना है कि प्रिंस विलियम और केट मिडलेटन के घर में जब उनका पहला बच्चा आएगा तब वे दोनों बहुत अच्छे माता–पिता साबित होंगे.यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, अप्रैल 2011 में इस शाही दंपत्ति की शादी में शामिल होने वाले चार बच्चों के पिता बेकहम […]
लॉस एंजिलिस : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम का मानना है कि प्रिंस विलियम और केट मिडलेटन के घर में जब उनका पहला बच्चा आएगा तब वे दोनों बहुत अच्छे माता–पिता साबित होंगे.यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, अप्रैल 2011 में इस शाही दंपत्ति की शादी में शामिल होने वाले चार बच्चों के पिता बेकहम ने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि बच्चे के जन्म के साथ ही यह शाही जोड़ा और अधिक भाग्यशाली हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि केट और विलियम शानदार माता–पिता साबित होंगे क्योंकि वे बच्चों को बहुत प्यार कर रहे हैं. जिस रास्ते पर वह चल रहे हैं उसे आप देख सकते हैं.