मजिस्ट्रेट ने एके 47 लेकर खिचवायी तस्वीर, ब्रिटेन ने पद से हटाया

लंदन : ब्रिटेन में डर्बी सिटी के भारतीय मूल के पूर्व काउंसिलर को मजिस्ट्रेट की भूमिका से हटा दिया गया है क्योंकि एक जांच में यह बात सामने आयी कि उन्होंने अपनी भारत यात्र के दौरान एके 47 लेकर तस्वीर खिंचवाकर मजिस्ट्रेट के पद का अपमान किया. अजित अटवाल डर्बी सिटी काउंसिल में लिबरल डेमोक्रेट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:04 AM

लंदन : ब्रिटेन में डर्बी सिटी के भारतीय मूल के पूर्व काउंसिलर को मजिस्ट्रेट की भूमिका से हटा दिया गया है क्योंकि एक जांच में यह बात सामने आयी कि उन्होंने अपनी भारत यात्र के दौरान एके 47 लेकर तस्वीर खिंचवाकर मजिस्ट्रेट के पद का अपमान किया. अजित अटवाल डर्बी सिटी काउंसिल में लिबरल डेमोक्रेट्स का प्रतिनिधित्व करते थे और उनकी तस्वीर तब ली गई जब वह पिछले वर्ष भारत में छुट्यिां मनाने गये थे.

मूल रुप से पंजाब के रहने वाले अटवाल ने गत अप्रैल में इसके लिए माफी भी मांगी लेकिन इसके बावजूद उन्हें मजिस्ट्रेट पद से हटा दिया गया. ज्युडिशियल कंडक्ट इंवेस्टिगेशन आफिस ने कहा कि उनका व्यवहार गंभीर कदाचार के बराबर है. अटवाल की तस्वीर जब गत मार्च में एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुई तब डर्बी में लेबर सहयोगियों ने उनसे काउंसिलर पद से त्यागपत्र देने की मांग की.

बाद में उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने किसी को कष्ट पहुंचाया है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं लेकिन उन्होंने मजिस्ट्रेट पद से त्यागपत्र देने से इनकार कर दिया. अटवाल ने मई में हुए स्थानीय चुनाव में काउंसिलर की भूमिका गंवा दी. ज्युडिशियल कंडक्ट इंवेस्टिगेशंस आफिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘डर्बीशायर पीठ से मजिस्ट्रेट के रूप में जुडे अजित सिंह अटवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की जिसमें उन्होंने स्वचालित हथियार के साथ खिंचवायी थी जो कि ब्रिटेन में अवैध है.’

Next Article

Exit mobile version