इबोला से मरने वालों की संख्या बढकर 7,890 हुई : डब्ल्यूएचओ
जिनीवा : पश्चिम अफ्रीका में इबोला महामारी के दर्ज 20,171 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढकर 7,890 हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि सोमवार को प्रकाशित मृतकों के पिछले आंकडे के बाद इबोला के पहले मामले की पुष्टि ब्रिटेन में की गई थी. डब्ल्यूएचओ ने कल बताया कि इबोला […]
जिनीवा : पश्चिम अफ्रीका में इबोला महामारी के दर्ज 20,171 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढकर 7,890 हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि सोमवार को प्रकाशित मृतकों के पिछले आंकडे के बाद इबोला के पहले मामले की पुष्टि ब्रिटेन में की गई थी.
डब्ल्यूएचओ ने कल बताया कि इबोला से मरने वालों के अधिकतर मामले पश्चिमी अफ्रीका के तीन देशों सियरा लियोन, लाइबेरिया और गिनी, में दर्ज किये गये. तीनों देश इबोला से बुरी तरह से प्रभावित हैं. इसके अलावा, माली में इबोला से छह लोगों की मौत हुई, अमेरिका में एक और नाइजीरिया में आठ लोगों की मौत हुई.
नाइजीरिया को अक्तूबर में इबोला मुक्त देश घोषित किया गया था. स्पेन और सेनेगल को भी इबोला मुक्त देश घोषित किया गया था. यहां भी इबोला के एक-एक मामले देखने को मिले. हालांकि यहां इस बीमारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई. पहले लाइबेरिया में इबोला के संक्रमण मामले अधिक थे लेकिन अब सियरा लियोन में इस बीमारी के मामले बढ रहे हैं.
सियरा लियोन में इबोला के 9,446 मामले देखे गए और 28 दिसंबर तक 2,758 लोगों की जान जा चुकी थी. लाइबेरिया इस महामारी से लंबे समय से ग्रस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीने में यहां इबोला के संक्रमण के मामलों में कमी आई है. 28 दिसंबर को लाइबेरिया में इबोला के 8,018 मामले दर्ज किए गए और मरने वालों की संख्या 3,423 दर्ज की गई.
गिनी में इबोला के संक्रमण के 2,707 मामले दर्ज किए गए और 1,708 लोगों की जान गई.