मंडेला हुए 95 साल के

दक्षिण : अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपतिनेल्सन मंडेलाका गुरुवार को 95वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. अस्पताल में एक महीने से ज्यादा समय से भर्ती मंडेला के जल्द स्वस्थ होने की पूरा देश दुआएं कर रहा है. जन्मदिन मनाने को लेकर जनता में भी खासा उत्साह है. यही वजह है कि जनता ने गुरुवार को67मिनट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 7:52 AM

दक्षिण : अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपतिनेल्सन मंडेलाका गुरुवार को 95वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. अस्पताल में एक महीने से ज्यादा समय से भर्ती मंडेला के जल्द स्वस्थ होने की पूरा देश दुआएं कर रहा है.

जन्मदिन मनाने को लेकर जनता में भी खासा उत्साह है. यही वजह है कि जनता ने गुरुवार को67मिनट का समय समाजसेवा में देने का फैसला किया है. मंडेला ने अपने जीवन के67साल देश को समर्पित किए.मंडेला के जन्मदिन के अवसर पर लोग मंडेला डे के तहत जरूरतमंदों को वस्तुएं दान में देते हैं और दिन के67मिनट किसी न किसी अच्छी सेवा में लगाते हैं.

यहां67मिनट से अर्थ मंडेला के जीवन के उन67वर्षों से है जिन्हें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लोगों के हितों में काम करते हुए गुजारा है. कई लोग अपने समुदाय के लिए कुछ करने के अवसर को लेकर काफी उत्साहित हैं.

दक्षिण अफ्रीका के एक निवासी का कहना है,भोजन,पेय पदार्थों और अन्य विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को हम प्रायोजित कर रहे हैं. मेरे कहने का अर्थ है कि मंडेला बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरे विचार से यह पूरी दुनिया में होना चाहिए सिर्फ दक्षिण अफ्रीका में नहीं.

सभी अपने समय का एक छोटा हिस्सा दे सकते हैं. एक अन्य नागरिक का कहना है कि मंडेला ने अपने जीवन में हर दिन काम किया है. मुझे लगता है कि सामाजिक जिम्मेदारी प्रत्येक दिन होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version