सिख पर हमला करने वाले ऑस्ट्रेलियाई दंपति को जेल
सिडनीः ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक पति-पत्नी को एक सिख पर नस्ली मंशा के साथ हमला करने के लिए नौ माह कैद की सजा सुनाई है.एनटी न्यूज के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में स्थित डार्विन में पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में जगरूप सिंह नामक एक टैक्सी चालक पर किए गए हमले के लिए […]
सिडनीः ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक पति-पत्नी को एक सिख पर नस्ली मंशा के साथ हमला करने के लिए नौ माह कैद की सजा सुनाई है.एनटी न्यूज के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में स्थित डार्विन में पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में जगरूप सिंह नामक एक टैक्सी चालक पर किए गए हमले के लिए एंजेलिना किम सॉलित (44) और उसके पति माइकल जॉन अर्बोइन (40) को जेल की सजा सुनाई गई है. हमले को दुर्भावनापूर्ण और अकारण करार दिया गया है.
यह घटना उस समय घटी थी, जब डार्विन के डिनाह बीच याच क्लब से सिंह ने सॉलित, अर्बोइन और तीन अन्य लोगों की सवारी ली थी. जैसे ही सिंह इन सभी को लेकर रवाना हुए, सॉलित ने उनसे यह कहते हुए पगड़ी हटाने के लिए कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया है, उनका अपना मुल्क नहीं है.सिंह के मुताबिक, सॉलित ने कहा, ‘यदि तुम ऑस्ट्रेलिया में रहना चाहते हो तो इस..को उतार दो.’ सिंह ने गाड़ी चलाना जारी रखा, लेकिन जब गाली देना बंद नहीं हुआ तो उन्होंने इन सभी को टैक्सी से उतारने की कोशिश की. उसके बाद सॉलित टैक्सी से बाहर निकली और सिंह की पगड़ी नोच डाली और उन्हें अस्तव्यस्त कर दिया.जब सिंह ने पुलिस से सहायता मांगी, तब अर्बोइन ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और उनके चेहरे पर घूंसे जमाए. उसी समय घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और उसने स्थिति को काबू में किया.