सुधरेंगे भारत-पाक रिश्‍ते:शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाक ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए ‘‘परदे के पीछे की कूटनीति’’ को फिर से शुरु करने के साथ ही कई कदम उठाए हैं.शरीफ ने पाकिस्तान की यात्रा पर आए ब्रिटिश विदेश सचिव विलियम हेग से अपने कार्यालय में मुलाकात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 4:33 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाक ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए ‘‘परदे के पीछे की कूटनीति’’ को फिर से शुरु करने के साथ ही कई कदम उठाए हैं.शरीफ ने पाकिस्तान की यात्रा पर आए ब्रिटिश विदेश सचिव विलियम हेग से अपने कार्यालय में मुलाकात के दौरान भारत के साथ संबंधों में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी जिनमें ‘पर्दे के पीछे की कूटनीति’ को बहाल करना तथा वार्ता प्रक्रिया को फिर से शुरु करना भी शामिल है.

शरीफ के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, हेग ने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की सभी पहलों के प्रति पूर्ण समर्थन जाहिर किया.बयान में भारत के साथ संबंधों को सुधारने की पाकिस्तान की सभी पहलों का ब्यौरा नहीं दिया गया है. हालांकि शरीफ ने पूर्व विदेश सचिव शहरयार खान को ट्रैक टू डिप्लोमेसी को आगे बढ़ाने तथा लंबित मुद्दों को सुलझाने की जमीन तैयार करने के मकसद से भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता करने के लिए नियुक्त किया है. खान पहले ही भारत की यात्रा कर चुके हैं जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की थी.

Next Article

Exit mobile version