23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर एशिया हादसा : 5 KM के दायरे में फैला है शव और मलबा

जकार्ता/सिंगापुर : ध्वनि उपकरणों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय दल आज एअर एशिया की एयरबस के संभावित दुर्घटना स्थल पर विमान के फ्लाइट रिकॉर्डर की खोज के लिए पहुंचा. खोज कर्मियों को जावा सागर के समुद्री क्षेत्र में नौ लोगों के शव और बरामद हुए हैं. अधिक शवों की बरामदगी के साथ ही बचाव एजेंसी ने […]

जकार्ता/सिंगापुर : ध्वनि उपकरणों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय दल आज एअर एशिया की एयरबस के संभावित दुर्घटना स्थल पर विमान के फ्लाइट रिकॉर्डर की खोज के लिए पहुंचा. खोज कर्मियों को जावा सागर के समुद्री क्षेत्र में नौ लोगों के शव और बरामद हुए हैं. अधिक शवों की बरामदगी के साथ ही बचाव एजेंसी ने खोज के दायरे को सीमित कर लिया है.
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख रीयर मार्शल हेनरी बैमबैंग सोएलिस्तियो ने बताया कि खराब मौसम हमारे लिए चिंता का विषय है तथा रविवार तक बारिश होने, तेज हवा चलने और चार मीटर (13 फुट) तक की उंची लहरें उठने का पूर्वानुमान जताया गया है. उन्होंने बताया कि बोर्नियो के समीप जावा सागर में पांच किलोमीटर के दायरे में विमान का मलबा और शव फैले हुए हैं.
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि खोज अभियान को अब बोर्नियो के समीप जावा सागर के 1,575 नॉटिकल स्क्वायर मील के इलाके पर केंद्रित रखा गया है. खोज अभियान के लिए जावा सागर के समुद्री क्षेत्र में गोताखोर डुबकी लगाएंगे. संयुक्त खोज अभियान और बचाव (एसएआर) अभियान दल का मानना है कि मलबे में विमान के कई यात्री अभी भी अपनी अपनी सीटों से बंधे होंगे.
उन्होंने बताया, विमान के ढांचे को ढूंढने के उद्देश्य से संबंधित प्रमुख जलक्षेत्रों में डुबकी लगाने के लिए गोताखोर पहले से नौसेना के जहाज बंदा असेह पर तैनात हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, आज कुछ महत्वपूर्ण परिणाम मिलने की उम्मीद है.
सोएलिस्तियो ने कहा, हम समुद्र के अंदर खोज पर ध्यान केंद्रित करेंगे. घटनास्थल पर इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिका से आए जहाज मौजूद हैं. एअर एशिया ने बताया कि 90 से अधिक पोत और विमान खोज तथा बचाव अभियान में जुटे हैं. विमान में सवार 162 लोगों में से अब तक 16 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.
घटनास्थल पर फ्रांस की बीइए दुर्घटना जांच एजेंसी भी अपने दो हाइड्रोफोन या पानी में ध्वनि के संकेतों का पता लगाने वाले यंत्र के साथ मौजूद है. सोएलिस्तियो ने बताया कि मौसम के साथ देने पर जांच जारी रहेगी.
दुर्घटनाग्रस्त विमान के एक ही मृतक की पहचान हुई है और कल उसके शव को उसके घर वालों के हवाले कर दिया गया. इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि एअरबस 320-200 के ब्लैक बॉक्स को ढूंढने में एक सप्ताह का वक्त लग सकता है. रविवार को यह विमान सुरबाया से सिंगापुर जाने के लिए उडान भरने के बाद लापता हो गया था. विमान में 162 लोग सवार थे.
इंडोनेशिया परिवहन सुरक्षा समिति के सदस्य एंटोनियस टूज सैनिटिओसो ने बताया, विमान का रिकॉर्डर को ढूंढने में एक सप्ताह का वक्त लग सकता है और यह तभी संभव हो सकता है जब समुद्र शांत रहे और समुद्र में शोर या अन्य किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. उन्होंने बताया कि एअर एशिया क्यूजेड8501 के साथ हुई त्रासदी की जांच एक स्वतंत्र जांच दल करेगा.
इस खोज अभियान को लेकर एअर एशिया ने बताया कि सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और अमेरिका सहित कई देशों के 90 से अधिक पोत और विमान खोज तथा बचाव अभियान में लगे हैं. इस अभियान में शवों की खोज पर मुख्य रुप से ध्यान दिया जा रहा है.
बहुराष्ट्रीय खोज अभियान के दौरान विमान के यात्रियों और विमान के कई सामान मिले हैं, जिनमें दो काले बैग, एक भूरा सूटकेस, विमान की एक सीढी और धातु का मलबा शामिल हैं.
बहुराष्ट्रीय खोज अभियान के दौरान विमान के यात्रियों और विमान के कई सामान मिले हैं, जिनमें दो काले बैग, एक भूरा सूटकेस, विमान की एक सीढी और धातु का मलबा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें