काठमांडो : नेपाल की एक हिंदू समर्थक पार्टी ने आज कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र फिर से बनने से कोई रोक नहीं सकता. साथ ही उसने नेताओं पर पश्चिमी देशों के प्रभाव में धर्मनिरपेक्षता की वकालत करने का आरोप लगाया.
राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी-नेपाल (आरपीपी-एन) के अध्यक्ष कमल थापा ने यहां तकरीबन 10000 लोगों की रैली को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘देश को फिर से हिंदू राष्ट्र बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है.’ रैली का आयोजन नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए निकाली गई राष्ट्रव्यापी 10 दिवसीय रथयात्रा के समापन के बाद किया गया था.
गौरतलब है कि लोकतांत्रिक सरकार से पहले नेपाल को पूर्ण हिंदू राष्ट्र के रूप में ही जाना जाता था. आद में राजतंत्र को समाप्त कर लोकतंत्र की स्थापना की गयी. लोकतंत्र की स्थापना के बाद से ही नेपाल को पूर्ण हिंदू राष्ट्र से बदलकर धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की संज्ञा दे दी गयी. तब से दुनिया का एक मात्र हिंदू राष्ट्र नेपाल धर्मरिपेक्ष राष्ट्र बन गया.