पूरे सीरिया पर दोबारा कभी शासन नहीं कर पाएंगे असद

वाशिंगटन:अमेरिका ने कहा है कि बशर अल असद, दोबारा कभी भी पूरे सीरिया पर शासन नहीं कर पाएंगे और उनके दमनकारी शासन के दिन अब पूरे हो गए हैं.व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव, जे कार्ने ने कल संवाददाताओं से कहा, सीरिया के तानाशाह और दमनकारी शासक के दिन अब पूरे हो गए हैं. युद्धभूमि पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 12:44 PM

वाशिंगटन:अमेरिका ने कहा है कि बशर अल असद, दोबारा कभी भी पूरे सीरिया पर शासन नहीं कर पाएंगे और उनके दमनकारी शासन के दिन अब पूरे हो गए हैं.व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव, जे कार्ने ने कल संवाददाताओं से कहा, सीरिया के तानाशाह और दमनकारी शासक के दिन अब पूरे हो गए हैं. युद्धभूमि पर समीकरण बदल रहे हैं. हमें लगता है कि बशर अल असद दोबारा कभी पूरे सीरिया पर शासन नहीं कर पाएंगे. कार्ने ने कहा कि अमेरिका सीरियाई विपक्ष को सहायता और असद के दमनकारी शासन से बुरी तरह प्रभावित हुए सीरियाई लोगों को मानवीय राहत उपलब्ध करा रहा है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी तरफ से दी जाने वाले सहायता बढ़ा रहा है.

कार्ने ने कहा, हमारा लक्ष्य उस दमनकारी शासन से बचाव के लिए सर्वोच्च सैन्य परिषद के प्रभाव को बेहतर करना है जिसने अपने नागरिकों को मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा हम सर्वोच्च सैन्य परिषद के साथ संपर्क बनाए हुए हैं ताकि उनकी जरुरत तथा प्रयासों के बारे में पता चल सके. प्रेस सचिव ने कहा, हम उस दिन के लिए काम कर रहे हैं जब सीरिया में बदलाव आएगा जिससे वहां हिंसा खत्म हो और सुलह हो और एक ऐसी सरकार की उम्मीद जगे जो सीरिया के लोगों के अधिकारों का सम्मान करे.

Next Article

Exit mobile version