स्नोडेन को लेकर पुतिन के साथ होने वाली बैठक रद्द कर सकते हैं ओबामा

वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी मॉस्को यात्र रद्द कर सकते हैं.ओबामा अपनी मॉस्को यात्र के दौरान अपने रुसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करने वाले थे लेकिन दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के भगोड़े पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा सेंट पीट्सबर्ग में होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 12:51 PM

वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी मॉस्को यात्र रद्द कर सकते हैं.

ओबामा अपनी मॉस्को यात्र के दौरान अपने रुसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करने वाले थे लेकिन दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के भगोड़े पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा सेंट पीट्सबर्ग में होने वाले जी-20 की बैठक के लिए रुस की यात्र पर जाने वाले हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार, अब तक के कार्यक्रम के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा अपनी यात्र के दौरान रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं.

व्हाइट हाउस की तरफ से इस मुलाकात के रद्द होने की कोई सूचना नहीं है. इसके अलावा प्रेस सचिव जे कार्ने ने इस मुद्दे से जुड़े प्रश्नों की अनदेखी भी की.

बहरहाल कल की मीडिया खबरों में कहा गया है कि सरकार ओबामापुतिन की बैठक को रद्द करने के बारे में सोच रही है.

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक,राष्ट्रपति ओबामा की सितंबर में होने वाली मॉस्को यात्रा के दौरान रुसी राष्ट्रपति के साथ होने वाली मुलाकात पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की सूचनाएं लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है. स्नोडेन इस वक्त रुस में है और वहां शरण चाहता है.

Next Article

Exit mobile version