तेज बारिश के कारण हवाईअड्डे पर 10,000 लोग फंसे

बीजिंग : उत्तर पूर्वी चीन में भारी बारिश और कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाने की वजह से विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है और एक हवाईअड्डे पर करीब 10,000 लोग फंसे हुए हैं. प्रधिकारियों ने बताया कि दालियान शहर के हवाईअड्डे से केवल दो ही उड़ानें रवाना हुईं और 16 उड़ानें उतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 3:18 PM

बीजिंग : उत्तर पूर्वी चीन में भारी बारिश और कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाने की वजह से विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है और एक हवाईअड्डे पर करीब 10,000 लोग फंसे हुए हैं. प्रधिकारियों ने बताया कि दालियान शहर के हवाईअड्डे से केवल दो ही उड़ानें रवाना हुईं और 16 उड़ानें उतरी हैं. जबकि यहां से 467 उड़ानों का संचालन होना था.

इस बीच, स्थानीय मौसम ब्यूरो ने अनुमान जताया है कि तेज बारिश अभी जारी रहेगी जिसकी वजह से दृश्यता और कम हो सकती है. दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है और ओले भी गिरे हैं जिसकी वजह से कई शहरों में बाढ़ आ गई है, यातायात बाधित हो गया है और हजारों लोगों को अन्यत्र जाना पड़ा है. बाढ़ और भूस्खलन की वजह से पिछले सप्ताह 58 लोगों की मौत हो गई और 175 अन्य लापता हो गए हैं.

सरकार के एक बयान में कल कहा गया कि गुआनग्युयान शहर में बाढ़ के कारण 12,300 लोग अपने मकानों से सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. प्रांतीय मौसम केंद्र के अनुसार, सिचुआन प्रांत के ज्यादातर भागों में कल तक मौसम में सुधार का अनुमान नहीं है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, युन्नान प्रांत के झाओतोंग में मूसलाधार बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 53,000 लोग प्रभावित हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version