ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इराक पहुंचे, आइएस के खिलाफ लड़ाई का दिया समर्थन
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट आतंकवाद के खिलाफ गंभीर दिख रहे हैं. टोनी एबॉट ने आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में इराक की मदद लिए बगदाद का औचक दौरा किया है. एबीसी न्यूज के अनुसार एबॉट ने अपने इराकी समकक्ष हैदर अल अबादी से मुलाकात की और आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई […]
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट आतंकवाद के खिलाफ गंभीर दिख रहे हैं. टोनी एबॉट ने आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में इराक की मदद लिए बगदाद का औचक दौरा किया है.
एबीसी न्यूज के अनुसार एबॉट ने अपने इराकी समकक्ष हैदर अल अबादी से मुलाकात की और आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया की भूमिका पर बातचीत की. इराक में आइएस के खिलाफ हवाई हमले कर रहे अमेरिका नीत गठबंधन का ऑस्ट्रेलिया एक हिस्सा है और उसने इराकी सेना के प्रशिक्षण में मदद करने के लिए विशेष बल तैनात किए हैं.
आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई को समूचे विश्व के लिए ‘एक महत्वपूर्ण संघर्ष’ बताते हुए एबॉट ने कहा कि यह संघर्ष सिर्फ इराक और इस क्षेत्र के लोगों के लिए नहीं है, बल्कि यह समूचे विश्व के लिए है-क्योंकि आइएसआइएल ने समूचे विश्व के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अल अबादी का उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के लिए धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूं. उनके पास असाधारण जटिल कार्य है.’
एबॉट ने कहा कि इराक के लोग अत्यंत कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इराकी लोगों का मित्र है.उन्होंने संघर्ष के चलते विस्थापित लोगों के लिए खाद्य सहायता हेतु 50 लाख अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त राशि की मानवीय मदद की घोषणा की.