न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क में रह रहे अभिनेता, गायक और संगीतकार मनु नारायण तथा बजाज समूह के उपाध्यक्ष कुशाग्र बजाज पिट्सबर्ग स्थित कार्नेजी मेलन यूनिवर्सिटी के छह नये बोर्ड न्यासियों में शामिल हैं.
ये नियुक्तियां यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष डॉ सुब्रा सुरेश ने कीं.नारायण अमेरिकी अभिनेता, गायक, गीतकार और सैक्सोफोनिस्ट हैं. उन्होंने मंगलोर में कर्नाटक सैक्सोफोन का अध्ययन किया और अखिल भारतीय रेडियो संगीत प्रतियोगिता, मंगलोर के विजेता भी रहे हैं.
वर्ष 2003 में उन्हें अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की पहली आधिकारिक ब्रिटेन यात्रा के दौरान आयोजित राजकीय भोज में गाने के लिए आमंत्रित किया गया था. नारायण ने इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी और इंग्लैण्ड की महारानी, राज परिवार तथा बुश और कॉलिन पावेल से मुलाकात की.