आइएस के खिलाफ इराकी प्रधानमंत्री की ”काबियली क्रांति” की तैयारी
बगदाद : इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ ‘कबायली क्रांति’ का आह्वान किया है. जिससे संकेत मिलता है कि बगदाद जिहादियों के खिलाफ कबीलों के प्रतिरोध को महत्व देता है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि अनबार प्रांत के नए निर्वाचित गर्वनर सुहैब अल रावी के साथ एक बैठक में […]
बगदाद : इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ ‘कबायली क्रांति’ का आह्वान किया है. जिससे संकेत मिलता है कि बगदाद जिहादियों के खिलाफ कबीलों के प्रतिरोध को महत्व देता है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि अनबार प्रांत के नए निर्वाचित गर्वनर सुहैब अल रावी के साथ एक बैठक में अल-अबादी ने इस बात पर जोर दिया कि इराकी समाज को अपने इस विदेशी दुश्मन से लड़ने के लिए एक कबायली क्रांति की जरुरत है.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन आतंकी संगठनों से अपने क्षेत्र को मुक्त कराने में प्रांत के लोगों और कबीलों की अपनी महती भूमिका है. आइएस ने पिछले साल इराक के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया था जिनमें अनबार प्रांत का कुछ भाग भी शामिल है. अनबार प्रांत की सीमा सीरिया, जॉर्डन और सउदी अरब से मिलती है.
इराक में शक्तिशाली समझे जाने वाले सुन्नी कबायलियों का सहयोग आइएस से निपटने में जरूरी माना जा रहा है. कबायली लड़ाकों को बगदाद में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अनबार प्रांत में जिहादियों को आधार मजबूत करने से रोकने में इन लड़ाकों की बड़ी भूमिका रही है.