इबोला के प्रकोप से लाइबेरिया में बंद पड़े स्कूल फरवरी से खुलेंगे
मोनरोविया: दक्षिण-पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया में फैली जानलेवा बीमारी इबोला वायरस के खतरे से छात्रों को बचाने के लिए पिछले कई महीने से बंद पड़े स्कूल खुलने की तैयारी में हैं. लाइबेरिया के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इबोला वायरस के प्रसार के कारण पिछले साल अगस्त माह से बंद किए गए स्कूल फरवरी […]
मोनरोविया: दक्षिण-पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया में फैली जानलेवा बीमारी इबोला वायरस के खतरे से छात्रों को बचाने के लिए पिछले कई महीने से बंद पड़े स्कूल खुलने की तैयारी में हैं.
लाइबेरिया के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इबोला वायरस के प्रसार के कारण पिछले साल अगस्त माह से बंद किए गए स्कूल फरवरी में फिर से खुल जायेंगे.
मंत्री ने इसकी जानकारी रेडियो पर देते हुए कहा ‘हमने सभी स्कूलों से अगले सेमेस्टर की कक्षाएं शुरु करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है, जो कि फरवरी से आारंभ हो रहा है.’
एक अन्य मामले में देश के फुटबॉल संघ ने प्रतिस्पर्धात्मक मैचों को जल्द ही शुरु करने की घोषणा की है.