कराची में गोलीबारी में दो सुरक्षा कर्मियों की मौत

कराची: पाकिस्तान के सबसे बडे शहर में संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में कम से कम दो सुरक्षाकर्मी आज मारे गए जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. निवासियों ने बताया कि कराची के बाहरी हिस्से में स्थित खुर्रमाबाद में अर्धसैनिक बल के रेंजर्स पर गोलीबारी हुई और उनपर हथगोले से हमला किया गया. ‘एक्सप्रेस न्यूज’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 2:20 AM

कराची: पाकिस्तान के सबसे बडे शहर में संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में कम से कम दो सुरक्षाकर्मी आज मारे गए जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. निवासियों ने बताया कि कराची के बाहरी हिस्से में स्थित खुर्रमाबाद में अर्धसैनिक बल के रेंजर्स पर गोलीबारी हुई और उनपर हथगोले से हमला किया गया.

‘एक्सप्रेस न्यूज’ की खबर के अनुसार, हमले में घायल हुए दो लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. अस्पताल सूत्रों ने पुष्टि की है कि गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है.
रेंजर्स और पुलिस के अतिरिक्त कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और वहां घेराबंदी कर प्रवेश और निकास द्वार सील कर दिया गया है. इसबीच प्रत्येक मकान की तलाशी ली जा रही है और 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version