वाशिंगटन: भारत में अपनी यात्रा के दौरान अगले सप्ताह वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी भारत भर में सतत आर्थिक विकास के समर्थन में अमेरिकी तकनीक की भूमिका को प्रमुखता से रेखांकित करेंगे.
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री अमेरिका के प्रमुख उद्यमियों से मिलेंगे और समूचे भारत में सतत आर्थिक विकास में सहयोग के लिए अमेरिकी तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करेंगे. इसके अलावा वह दोनों देशों के कारोबार और निवेश में मजबूती लाने पर भी बात करेंगे.’’
गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.साकी ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब अमेरिका इस समारोह में एक सहयोगी देश के तौर पर शिरकत करेगा.’’ उन्होंने बताया कि केरी अन्य देशों का भी दौरा कर सकते हैं लेकिन इसकी अलग घोषणा होगी.