मुर्सी के अपहरण मामले में सेना प्रमुख के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई!

काहिरा : मिस्र के पदच्युत राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के परिवार ने आज शक्तिशाली सेना पर इस्लामी नेता का ‘अपहरण’ करने का आरोप लगाया और सेना प्रमुख के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कसम ली. मुर्सी की बेटी शाइमा मोहम्मद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सैन्य तख्ता पलट करने वालों और उनके नेता अब्दुल-फतह अल-सिसि के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 7:15 PM

काहिरा : मिस्र के पदच्युत राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के परिवार ने आज शक्तिशाली सेना पर इस्लामी नेता का ‘अपहरण’ करने का आरोप लगाया और सेना प्रमुख के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कसम ली. मुर्सी की बेटी शाइमा मोहम्मद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सैन्य तख्ता पलट करने वालों और उनके नेता अब्दुल-फतह अल-सिसि के खिलाफ हम स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनी कदम उठा रहे हैं.’’ यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति मुर्सी के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हम सैन्य समूह के नेता और उनके पूरे तख्ता पलट करने वाले समूह को जिम्मेदार ठहराते हैं.’’

तीन जुलाई को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही 61 वर्षीय मुर्सी को बिना किसी आरोप के एक अज्ञात स्थान पर रखा गया है. लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए देश के पहले राष्ट्रपति को सत्ता से हटाए जाने के बाद उनके परिवार की ओर से जारी यह पहली प्रतिक्रिया है. मुर्सी के पुत्र ओसामा ने अपने पिता की हिरासत को ‘जनमत की इच्छा के विरुद्ध और पूरे देश का अपहरण’ करने जैसा बताया.

उन्होंने कहा कि उनकी हिरासत को समाप्त करने के लिए परिवार सभी ‘कानूनी कदम उठाएगा.’ओसामा ने कहा, ‘‘जो हुआ वह अपहरण का अपराध है. मुझे उनतक पहुंचने का कोई कानूनी रास्ता नहीं मिल पा रहा है.’’उन्होंने कहा कि तख्ता पलट से थोड़ी देर पहले तीन जुलाई को अंतिम बार परिवार की मुलाकात मुर्सी से हुई थी. उसके बाद उनसे परिवार का कोई संपर्क नहीं है. ओसामा ने कहा, ‘‘हम अब्दुल-फतह अल-सिसि और तख्ता पलट करने वाले उनके समूह को चेतावनी देते हैं कि वे हमारे पिता, देश के वैधानिक राष्ट्रपति के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा को नुकसान न पहुंचाएं.’’

Next Article

Exit mobile version