हमले के बावजूद अगले सप्ताह प्रकाशित होगी शार्ली एबदो
पेरिस: जघन्य आतंकी हमले में अपने कई प्रमुख लोगों की मौत होने के बावजूद फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ अगले सप्ताह प्रकाशित होगी. इस पत्रिका के एक कर्मचारी ने यह जानकारी दी. ‘शार्ली एबदो’ के स्तंभकार पैट्रिक पेलॉक्स ने कहा कि पत्रिका अगले बुधवार को यह दिखाने के लिए निश्चित तौर पर प्रकाशित […]
पेरिस: जघन्य आतंकी हमले में अपने कई प्रमुख लोगों की मौत होने के बावजूद फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ अगले सप्ताह प्रकाशित होगी. इस पत्रिका के एक कर्मचारी ने यह जानकारी दी.
‘शार्ली एबदो’ के स्तंभकार पैट्रिक पेलॉक्स ने कहा कि पत्रिका अगले बुधवार को यह दिखाने के लिए निश्चित तौर पर प्रकाशित की जाएगी कि ‘मूर्खता कभी नहीं जीतेगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत कठिन है. हम सभी दुख और भय के साथ पीड़ा झेल रहे हैं, लेकिन हम यह (प्रकाशन) किसी भी तरह से करेंगे क्योंकि मूर्खता नहीं जीतेगी.’’ कल यहां बंदूकधारियों ने इस पत्रिका के कार्यालय पर हमला किया था जिसमें पांच कार्टूनिस्ट और दो पुलिसकर्मियों सहित 12 लोग मारे गए थे.