profilePicture

ब्रिटेन में नन्हे राजकुमार के जन्म पर ओबामा ने दी बधाई

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और सांसदों ने ब्रिटेन के शाही परिवार में नये राजकुमार के जन्म पर बधाई दी है. ब्रिटिश राज सिंहासन के तीसरे दावेदार के जन्म पर ओबामा ने एक बयान जारी कर कहा है मिशेल और मैं आपको बधाई देते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. ड्यूक और डचेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 2:09 AM

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और सांसदों ने ब्रिटेन के शाही परिवार में नये राजकुमार के जन्म पर बधाई दी है.

ब्रिटिश राज सिंहासन के तीसरे दावेदार के जन्म पर ओबामा ने एक बयान जारी कर कहा है मिशेल और मैं आपको बधाई देते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज की पहली संतान ने जन्म लिया है और यह बेहद आनंददायक अवसर है. हम उन्हें इस मौके पर बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि उनका जीवन इसी तरह खुशियों से भरा रहे.

बयान में कहा गया है इस बच्चे ने ऐसे समय पर दुनिया में कदम रखा है जब हमारे दोनों देशों के पास अवसरों की कमी नहीं है. हमारे विशेष संबंधों को देखते हुए अमेरिका वासी नये राजकुमार के जन्म का जश्न मनाने के लिए ब्रिटिश वासियों के साथ हैं.

सदन में अल्पसंख्यक नेता नैन्सी पेलोसी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया है युवराज विलियम और राजकुमारी केट को बहुत बहुत बधाई. कामना करती हूं कि उनकी खुशियां इसी तरह बरकरार रहें. पूरा ग्रेट ब्रिटेन शाही परिवार के नए सदस्य का स्वागत कर रहा है.

कांग्रेस सदस्य मिशेल बैचमेन ने कहा है दुनिया को मिले इस खूबसूरत उपहार का आप स्वागत कर रहे हैं और अमेरिका इस खुशी में आपके साथ है.

कांग्रेस के ही स्टीव किंग ने कहा है विलियम और केट के बच्चे के जन्म पर शाही परिवार को बधाई. शाही परिवार को नाम के बारे में एक सुझाव उसका नाम स्टीव रखें. यह नाम भावी सम्राट के लिए अनुकूल लगता है.

प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन ने यहां एक अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया और ब्रिटिश ताज के बहुप्रतीक्षित उत्तराधिकारी के आगमन की सूचना के साथ ही ब्रिटेन में खुशियों की लहर दौड़ गई.

केनसिंग्टन पैलेस ने बताया कि 31 वर्षीय डचेज ऑफ कैम्ब्रिज ने स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 24 मिनट पर लड़के को जन्म दिया. आधिकारिक रुप से नामकरण होने से पहले ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज की पहली संतान को प्रिंस कैम्ब्रिज के नाम से जाना जाएगा.

Next Article

Exit mobile version