इराक में आत्मघाती हमलों में 23 लोगों की मौत

बगदाद : इराक में आज सुरक्षा चौकियों और शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमलों में 23 लोगों मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि राजधानी बगदाद से दक्षिण में महज कुछ दूर युसिफियाह शहर में एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एक कार पुलिस चौकी में घुसा दी जिससे तीन पुलिसकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:57 PM

बगदाद : इराक में आज सुरक्षा चौकियों और शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमलों में 23 लोगों मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि राजधानी बगदाद से दक्षिण में महज कुछ दूर युसिफियाह शहर में एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एक कार पुलिस चौकी में घुसा दी जिससे तीन पुलिसकर्मियों और चार आम नागरिकों की मौत हो गयी जबकि 21 अन्य घायल हो गए.

बाद में सामरा में एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से लदा एक वाहन एक चौकी में घुसा दिया जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 23 अन्य घायल हो गए.पश्चिम बगदाद में पूर्वाह्न के नमाज के बाद एक आत्मघाती बम हमलावर ने शिया श्रद्धालुओं के बीच खुद को विस्फोट कर उडा लिया जिससे आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए. इस्लामिक स्टेट और अन्य सुन्नी कट्टरपंथी संगठन शियाओं को स्वधर्मत्यागी मानते हैं और वे उनके खून के प्यासे हैं.

Next Article

Exit mobile version