एयर एशिया विमान हादसा : खोजी दल को मिल सकता है ब्लैक बॉक्स
जकार्ता : एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान क्यूजेड 8501 का पिछला हिस्सा बुधवार को मिलने के बाद आज शुक्रवार को उसी स्थल के आसपास खोजी दल को ब्लैक बॉक्स से मिलने वाला संकेत सुनाई पड़ा है. इससे इस संभावना को बल मिला है कि विमान का ब्लैक बॉक्स भी उसी जगह पर होगा. सामान्यत: ब्लैक […]
जकार्ता : एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान क्यूजेड 8501 का पिछला हिस्सा बुधवार को मिलने के बाद आज शुक्रवार को उसी स्थल के आसपास खोजी दल को ब्लैक बॉक्स से मिलने वाला संकेत सुनाई पड़ा है. इससे इस संभावना को बल मिला है कि विमान का ब्लैक बॉक्स भी उसी जगह पर होगा. सामान्यत: ब्लैक बॉक्स से इस तरह संकेत आता है.इंडोनेशिया के आर्म फोर्स के कमांडर जेन मोलदोको ने कहा है कि जांच दल को उस जगह पर अपनी तलाश को केंद्रित करने के लिए कहा गया है.
जांच दल के अनुसार, संकेत उस जगह से मिला हैजहां पर बुधवार को विमान का पिछला हिस्सा मिला था. उल्लेखनीय है कि एयर एशिया का विमान क्यूजेड 8501 28 दिसंबर को उस समय लापता हो गया था जब उसने 162 यात्रियों को लेकर इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरा था. इस विमान दुर्घटना में उस पर सवार एक भी आदमी जीवित नहीं बचा.
ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद इस विमान हादसे के वास्तविक कारणों का पता चला सकेगा. ब्लैक बॉक्स को विमान के पिछले हिस्से में लगाया जाता है और इस यंत्र में विमान की तमाम गतिविधियां रिकार्ड होती रहती है. इसे इस तरह डिजाइन किया जाता है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भी यह सुरक्षित रहे और गतिविधियां व सूचनाएं रिकार्ड करे. अगर दुर्घटना के बाद विमान समुद्र में गिरता है, तब भी कम से कम 30 दिन तक इससे इस तरह का संकेत आता रहता है, ताकि इसकी तलाश में मदद मिले. इंडोनेशिया की आर्मी ने एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का समुद्र के अंदर का फुटेज भी मीडिया के लिए जारी किया है.