भाजपा सद्भाव और विश्वास का माहौल बनायेगी : राजनाथ

वाशिंगटन : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तो वह आपसी सद्भाव और विश्वास का माहौल तैयार करेगी. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका से कहा कि वह भारत की तरफ एक दीर्घकालिक सामरिक भागीदार की तरह देखे, केवल मोलभाव के संबंधों के रूप में नहीं. समग्र आव्रजन सुधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 1:28 PM

वाशिंगटन : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तो वह आपसी सद्भाव और विश्वास का माहौल तैयार करेगी.

इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका से कहा कि वह भारत की तरफ एक दीर्घकालिक सामरिक भागीदार की तरह देखे, केवल मोलभाव के संबंधों के रूप में नहीं. समग्र आव्रजन सुधार विधेयक में उल्लिखित एच 1 बी वीजा से जुड़े मुद्दों पर भारत की चिंताओं को मजबूती के साथ उठाते हुए सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार भारत-अमेरिका संबंधों को नया आयाम देगी जो न केवल विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के हित में होगा बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति , स्थिरता तथा समृद्धि का वाहक भी होगा.

अपने वाशिंगटन दौरे के पहले दिन सिंह ने कहा, यदि हम सत्ता में आये तो हम दोनों देशों के बीच आपसी सद्भाव और विश्वास का माहौल तैयार करेंगे ताकि अवधारणात्मक समस्याएं स्वत: ही सुलझ जायें और उसके बाद आपसी बातचीत के जरिए अन्य ठोस मुद्दों को सुलझाया जा सके.

सिंह ने विभिन्न अमेरिकी थिंक टैंकों के विशेषज्ञों, महत्वपूर्ण अमेरिकी सांसदों, नीति निर्माताओं,अधिकारियों, शिक्षाविदों और कोरपोरेट जगत के नेताओं के साथ विभिन्न बैठकों में कहा, अमेरिका को भारत के साथ अपने संबंधों को केवल लेन देन के रुप में नहीं बल्कि दीर्घकालिक सामरिक भागीदारी के रुप में देखना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version