Loading election data...

फ्रांस के राष्‍ट्रपति ओलांद ने कहा, जांबाज पुलिसवालों को सैल्‍यूट

पेरिस : फ्रांस में दो दिनों से जारी आतंकी संकट खत्‍म हो गया है. शुक्रवार को फ्रांस के पुलिसवालों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शार्ली एब्‍दो पर हमला करने वाले आतंकी भाईयों को मार गिराया. इसके आलावा सुपर मार्केट में छिपे एक आतंकी को भी मार कर बंधकों को मुक्‍त कराया. हालांकि सुपर मार्केट घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 1:42 AM

पेरिस : फ्रांस में दो दिनों से जारी आतंकी संकट खत्‍म हो गया है. शुक्रवार को फ्रांस के पुलिसवालों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शार्ली एब्‍दो पर हमला करने वाले आतंकी भाईयों को मार गिराया.

इसके आलावा सुपर मार्केट में छिपे एक आतंकी को भी मार कर बंधकों को मुक्‍त कराया. हालांकि सुपर मार्केट घटना में चार बंधको को नहीं बचाया जा सका. बहरहाल फ्रांस के राष्‍ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने आतंकियों से सफलतापूर्वक लोहा लेने वाले पुलिसवालों की जमकर प्रशंसा की है. ओलांद ने कहा, देश के जांबाज पुलिसवालों को सैल्‍यूट.

ओलांद ने कहा कि हमें और सतर्क रहने की जरूरत है. उन्‍होंने देशवासियों से कहा कि हमें एकजुट रहना है. एकता ही हमारा हथियार है. हमें लोकतंत्र की ताकत दिखानी है. उन्‍होंने सभी फ्रांसवासियों को रविवार को जुटने का आहवान किया है.

ज्ञात हो कि आतंकियों ने फ्रांस की नामी पत्रिका शार्ली एब्‍दो के दफ्तर पर हमला कर प्रधान संपादक समेत कुल 12 पत्रकारों की हत्‍या कर दी थी. इस घटना के बाद भी आतंकियो ने कई घटनाओं को अंजाम दिया.

शुक्रवार को शार्ली एब्‍दो के दफ्तर पर हमला करने वाले दो आतंकी भाईयों ने पुलिस वालों के साथ काफी बचने का खेल खेला अंत में पुलिसवालों ने जांबाजी दिखते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया. दूसरी ओर दो आतंकियों ने सुपर मार्केट में कुछ लोगों को बंधक बना लिया था. पुलिस कार्रवाई के बाद एक आतंकी को मार गिराया गया, हालांकि आतंकी की महिला सहयोगी फरार होने में सफल रही.

Next Article

Exit mobile version