अल कायदा के एक शीर्ष आतंकवादी ने फ्रांस में फिर से हमला करने की धमकी दी

वाशिंगटन : शार्ली एबदो पत्रिका और एक यहूदी सुपरमार्केट पर हमले के बाद अरब प्रायद्वीप में अल कायदा (एक्यूएपी) के एक शीर्ष आतंकवादी ने फ्रांस में फिर से हमला करने की धमकी दी है. कल एक वीडियो में हारिस अल नजारी ने कहा है, ‘अगर आप युद्ध छेड़ना चाहते हैं, तो शुभ संदेश का इंतजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 11:30 AM
वाशिंगटन : शार्ली एबदो पत्रिका और एक यहूदी सुपरमार्केट पर हमले के बाद अरब प्रायद्वीप में अल कायदा (एक्यूएपी) के एक शीर्ष आतंकवादी ने फ्रांस में फिर से हमला करने की धमकी दी है. कल एक वीडियो में हारिस अल नजारी ने कहा है, ‘अगर आप युद्ध छेड़ना चाहते हैं, तो शुभ संदेश का इंतजार करें.’
वह फ्रांस में तीन दिन पहले हुये हमले में 17 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी लेने के करीब तो पहुंचा लेकिन जिम्मेदारी नहीं ली. यमनी सुरक्षा सूत्रों और शार्ली एबदो के हमलावरों में से एक के सहपाठी ने बताया कि शार्ली एबदो हमले के एक संदिग्ध ने यमन में पढाई की थी और वहां उसने अलकायदा के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था.
इस हमले के बाद फ्रांस के सुरक्षा बलों ने कल दो स्थलों पर हमला किया और शार्ली एबदो नरसंहार में शामिल दो भाइयों को ढेर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version