एयर एशिया के विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश में समुद्र में उतारे गए गोताखोर

जकार्ता-सिंगापुर : जावा सागर में एयरएशिया विमान के पिछले हिस्से को निकालने के लिए जारी कोशिशों के तहत आज गोताखोरों को पानी से उसके फ्लाइट रिकार्डर से निकल रही ध्वनियों की जांच के लिए भेजा गया. फर्स्ट स्क्वाड इंडोनेशियन डाइवर के कमांडर इब्राम हरीमूर्ति ने कहा, हर टीम में 10 गोताखोर हैं. उन्होंने कहा, हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 12:34 PM
जकार्ता-सिंगापुर : जावा सागर में एयरएशिया विमान के पिछले हिस्से को निकालने के लिए जारी कोशिशों के तहत आज गोताखोरों को पानी से उसके फ्लाइट रिकार्डर से निकल रही ध्वनियों की जांच के लिए भेजा गया.
फर्स्ट स्क्वाड इंडोनेशियन डाइवर के कमांडर इब्राम हरीमूर्ति ने कहा, हर टीम में 10 गोताखोर हैं. उन्होंने कहा, हम एक सप्ताह के लिए काम करेंगे, कम से कम हर रोज काम करेंगे. हम विमान के पिछले हिस्से के संभावित स्थान के इर्द-गिर्द चार बार गोता लगाने का प्रयास करेंगे. इंडोनेशिया की नेशनल सर्च एंड रिस्क्यू एजेंसी ने एयरएशिया क्यूजेड 8501 उड़ान के पिछले हिस्से को लाने के लिए 20 पेशेवर गोताखोरों को लगाया है. यह विमान 28 दिसंबर को सुराबया से सिंगापुर जाने के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसपर 162 लोग सवार थे.
खोजकर्ताओं ने बुधवार को विमान के पिछले हिस्से का पता लगाया जहां ब्लैक बॉक्स है. अंतिम बार जहां विमान का पता चला था, उससे करीब 30 किलोमीटर दूर उसका अंतिम हिस्सा है. अधिकारियों के अनुसार शायद ब्लैक बॉक्स विमान के पिछले हिस्से से अलग हो गया हो.

Next Article

Exit mobile version