ओबामा ने फ्रांस से कहा, अमेरिका आपके साथ खडा है
वाशिंगटन: पेरिस में लोगों को बंधक बनाने के घटनाक्रम के बीत जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के प्रति समर्थन जताते हुए इस्लामी आतंकवादियों के खतरे से लडने में हरसंभव सहायता का वायदा किया. ओबामा ने टेनेसी में एक समारोह को संबोधित करते हुए फ्रांस को अमेरिका का सबसे पुराना मित्र बताया […]
वाशिंगटन: पेरिस में लोगों को बंधक बनाने के घटनाक्रम के बीत जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के प्रति समर्थन जताते हुए इस्लामी आतंकवादियों के खतरे से लडने में हरसंभव सहायता का वायदा किया.
ओबामा ने टेनेसी में एक समारोह को संबोधित करते हुए फ्रांस को अमेरिका का सबसे पुराना मित्र बताया और कहा, ‘‘मैं फ्रांस की जनता को बताना चाहता हूं कि अमेरिका आज आपके साथ है और कल भी रहेगा.’’उन्होंने कहा, ‘‘जिस समय भयावह हमला हुआ था, हमने अपनी सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया था कि इस चुनौती से निपटने में हमारे मित्र देश को जो सहयोग चाहिए, उसे प्रदान किया जाए.’’ओबामा पेरिस में साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो के दफ्तर पर हमले में 12 लोगों की मौत और इसके मद्देनजर पैदा हुए संकट के कुछ घंटे बाद बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘फ्रांस सरकार लगातार आतंकवाद के खतरे का सामना कर रही है और उसे सतर्क रहना होगा. हालात अस्थिर हैं.’’ओबामा ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओलांद ने साफ किया है कि उनकी जनता की सुरक्षा के लिए जो जरुरी होगा, वे करेंगे और मुङो लगता है कि हमारे लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि फ्रांस हमारा सबसे पुराना मित्र देश है.’’ अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कल शाम वाशिंगटन में फ्रांसीसी दूतावास में पीडितों को श्रद्धांजलि दी और फ्रांसीसी सुरक्षा बलों को बधाई दी.