काबुल : अफगानिस्तान में वायुसेना स्ट्राइक और अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गये ऑपरेशन में पिछले 24 घंटे में 274 तालिबानी आतंकी मारे गये हैं. एयर स्ट्राइक में अल-कायदा आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक अहमदी और दो तालिबानी कमांडरों सहित 54 तालिबान आतंकवादी मारे गये. वहीं, मंगलवार रात अफगान वायु सेना के हवाई हमले में 16 अन्य घायल हो गये.
https://twitter.com/MoDAfghanistan/status/1422804777101037570
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ”अल-कायदा आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े एक पाकिस्तानी नागरिक अहमदी सहित 54 तालिबान आतंकवादी, दो तालिबान कमांडरों के साथ मारे गये और 16 अन्य घायल हो गये. मंगलवार रात बाहरी इलाके हेलमंद प्रांतीय केंद्र में तालिबान की सभा पर अफगानिस्तान एयरफोर्स द्वारा किये गये हवाई हमलों में मारे गये थे.”
54 #Taliban terrorists including Ahmadi” a #Pakistani citizen affiliated to Al-Qaeda terrorist network along with 2 #Taliban commanders were killed & 16 others wounded in #airstrikes conducted by #AAF on Taliban gathering at the outskirts #Helmand provincial center, last night.
— Ministry of Defense, Afghanistan (@MoDAfghanistan) August 4, 2021
साथ ही बताया कि ”गजनी प्रांत के अंदर जिले में बीती देर रात अफगानिस्तान एयरफोर्स द्वारा किये गये हवाई हमले में तालिबान के 50 आतंकवादी मारे गये. साथ ही 12 वाहन, बड़ी मात्रा में हथियार, आमोस और उपकरण नष्ट कर दिये गये.
वहीं, ”फरयाब प्रांत के अंधखोय जिले में बीती रात अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) द्वारा चलाये गये एक ऑपरेशन में उनके पांच प्रमुख कमांडरों सहित 13 तालिबान आतंकवादी मारे गये और सात अन्य घायल हो गये. साथ ही, विस्फोटकों से भरे उनके दो वाहनों को नष्ट कर दिया गया.”
इसके अलावा बीती रात समांगन के दारा-ए-सूफ बाला जिले में अफगानिस्तान एयरफोर्स द्वारा किये गये हवाई हमले में बामियान प्रांत के लिए तालिबान के ‘छाया’ गवर्नर ‘मावलवी एन्स’ सहित 41 तालिबान आतंकवादी मारे गये और 13 अन्य घायल हो गये. साथ ही, 15 वाहन उनके बड़े हथियार और अमोस नष्ट कर दिये गये.”
वहीं, हेरात प्रांत के एंजिल, गुजरा, चेशिट शरीफ और अद्रस्कन जिलों में एयरफोर्स के समर्थन से अफगान एयरफोर्स के सहयोग से एएनडीएसएफ और जन विद्रोह बलों द्वारा किये गये संयुक्त अभियान में उनके दो कमांडरों सहित 56 तालिबान आतंकवादी मारे गये और 20 अन्य घायल हो गये.”
जबकि, ”शेबरघन शहर के बाहरी इलाके जोज्जान प्रांतीय केंद्र में अफगान एयरफोर्स के सहयोग से एएनडीएसएफ द्वारा मंगलवार को चलाए गये अभियानों में 25 तालिबान आतंकवादी मारे गये और 37 अन्य घायल हो गये. साथ ही, 10 मोटरबाइक, उनके हथियार, आमोस और उपकरण की एक बड़ी मात्रा को नष्ट कर दिया गया.”
अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार रात पख्तिया प्रांत के सैयद करम जिले में चलाये गये एक ऑपरेशन में 11 तालिबान आतंकवादी मारे गये और छह अन्य घायल हो गये. साथ ही, उनके कुछ हथियार और गोला-बारूद नष्ट कर दिये गये.”
इधर, दांड जिले में और कंधार प्रांतीय केंद्र के बाहरी इलाके में अफगान एयरफोर्स के समर्थन से एएनडीएसएफ द्वारा चलाये गये अभियानों में सात तालिबानी आतंकवादी मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये. साथ ही, उनके कुछ हथियार, आमोस और उपकरण नष्ट कर दिये गये. मालूम हो कि पिछले कुछ हफ्तों में तालिबान ने देश के पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित अफगानिस्तान के कई जिलों पर कब्जा कर लिया है.
नंगरहार प्रांत के चापरहार जिले में कल रात एएनडीएसएफ द्वारा चलाये गये एक ऑपरेशन में छह तालिबानी आतंकवादी मारे गये और चार अन्य घायल हो गये. साथ ही, उनके कुछ हथियार और गोला-बारूद नष्ट कर दिये गये. जबकि, जाबुल प्रांतीय केंद्र के बाहरी इलाके में तोपखाने के हमलों में आठ तालिबानी आतंकवादी मारे गये और 12 अन्य घायल हो गये. साथ ही, तीन मोटर बाइक, कुछ हथियार, आमोस और विस्फोटक नष्ट कर दिये गये.