बीजिंग की एक बेकरी में विस्फोट, 8 घायल
बीजिंग : चीन के बीजिंग शहर में स्थित एक बेकरी में आज गैस विस्फोट होने के कारण आठ लोग घायल हो गये.स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट डोंगचेंग जिले के गुआंगमिंग रोड पर स्थि गोल्डन फीनिक्स बेकरी में हुआ. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि आग पर काबू […]
बीजिंग : चीन के बीजिंग शहर में स्थित एक बेकरी में आज गैस विस्फोट होने के कारण आठ लोग घायल हो गये.स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट डोंगचेंग जिले के गुआंगमिंग रोड पर स्थि गोल्डन फीनिक्स बेकरी में हुआ.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटनास्थल से दो गैस टैंकों को हटा दिया गया है. इन टैंकों 50 किलोग्राम तरलीकृत गैस भरी थी.खबरों में बताया गया है कि आठों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.