बीजिंग : पूर्वी चीन के जियांगशी प्रांत में एक बड़े सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य लोग घायल हो गये.अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा कल रात जियांगशी के ननफेंग कस्बे में तब हुआ जब एक वाहन प्रांतीय राजमार्ग पर पलट गया. माना जा रहा है कि यह बस थी.
हादसे के समय वाहन में 24 महिलाओं सहित कुल 28 लोग थे.