चीन में सड़क हादसे में 16 मरे
बीजिंग : पूर्वी चीन के जियांगशी प्रांत में एक बड़े सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य लोग घायल हो गये.अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा कल रात जियांगशी के ननफेंग कस्बे में तब हुआ जब एक वाहन प्रांतीय राजमार्ग पर पलट गया. माना जा रहा है कि यह बस थी. […]
बीजिंग : पूर्वी चीन के जियांगशी प्रांत में एक बड़े सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य लोग घायल हो गये.अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा कल रात जियांगशी के ननफेंग कस्बे में तब हुआ जब एक वाहन प्रांतीय राजमार्ग पर पलट गया. माना जा रहा है कि यह बस थी.
हादसे के समय वाहन में 24 महिलाओं सहित कुल 28 लोग थे.15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि यह सभी लोग ननफेंग कस्बे के तैहे में रहने वाले किसान थे और फुजियान प्रांत में अस्थायी रोजगार के बाद वापस घर लौट रहे थे. दस घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.