स्नोडेन से ज्यादा महत्वपूर्ण अमेरिका के साथ संबंध:रुस

चेन्नई : रुस के एक वरिष्ठ दूत ने आज कहा कि उनका देश अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को लेकर अमेरिका से अपने संबंधों को खराब नहीं करना चाहता. स्नोडन अभी मास्को के दोमोदेदोवो हवाई अड्डे पर रुके हुए हुए हैं. दक्षिण भारत में रुसी महावाणिज्य दूत निकोलाय ए लिस्तोपादोव ने यहां संवाददाताओं से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 6:08 PM

चेन्नई : रुस के एक वरिष्ठ दूत ने आज कहा कि उनका देश अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को लेकर अमेरिका से अपने संबंधों को खराब नहीं करना चाहता. स्नोडन अभी मास्को के दोमोदेदोवो हवाई अड्डे पर रुके हुए हुए हैं. दक्षिण भारत में रुसी महावाणिज्य दूत निकोलाय ए लिस्तोपादोव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ स्नोडेन का मास्को आना रुस के लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित था.

हमारे राष्ट्रपति पुतिन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम स्नोडेन को लेकर अमेरिका से अपने संबंधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते. स्नोडेन को लेकर हम अमेरिका के साथ अपने संबंधों को कमजोर नहीं कर सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के साथ हमारे जो संबंध हैं, वे स्नोडेन की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. वह बिना बुलाए रुस आए.’’ रुसी दूत ने हालांकि यह भी कहा कि साथ ही यह काफी महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि यह एक मानवीय मुद्दा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या सीआईए के पूर्व कर्मचारी को वापस अमेरिका भेजे जाने की संभावना है जहां उन्हें जासूसी के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है, रुसी दूत ने कहा, ‘‘ इस मामले में हमारा रुख एकदम स्पष्ट है. मानवीय आधार पर, हमारा कानून किसी ऐसे व्यक्ति को वापस भेजने की अनुमति नहीं देता जिसे अपने देश में खतरा हो क्योंकि ऐसा करना हमारे अपने कानून का विरोधाभासी होगा. ’’

Next Article

Exit mobile version