Loading election data...

मुंबई आतंकी हमले की सुनवाई कर रहे पाकिस्तानी न्यायाधीश आठवीं बार बदले गए

इस्लामाबाद: वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में संलिप्त रहने के आरोपी बनाए गए सात पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई कर रही आतंकवाद रोधी अदालत का न्यायाधीश आठवीं बार आज बदल दिया गया क्योंकि यह मामला दूसरी अदालत में भेज दिया गया. मुंबई हमलों के सरगना जकीउर रहमान लखवी की जमानत मंजूर करने वाले इस्लामाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:46 PM

इस्लामाबाद: वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में संलिप्त रहने के आरोपी बनाए गए सात पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई कर रही आतंकवाद रोधी अदालत का न्यायाधीश आठवीं बार आज बदल दिया गया क्योंकि यह मामला दूसरी अदालत में भेज दिया गया.

मुंबई हमलों के सरगना जकीउर रहमान लखवी की जमानत मंजूर करने वाले इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश कौसर अब्बास जैदी पिछले तीन महीनों से सुनवाई कर रहे थे.मुख्य अभियोजक चौधरी अजहर ने बताया, ‘‘आज मामला एटीसी 2 इस्लामाबाद को हस्तांतरित कर दिया गया.
नयी अदालत के न्यायाधीश 28 जनवरी से सुनवाई शुरु करेंगे.’’यह पूछे जाने पर कि मामला क्यों दूसरी अदालत को हस्तांतरित किया गया, अजहर ने बताया, ‘‘न्यायिक अधिकारियों ने कुल 31 मामलों को एटीसी 1 और एटीसी 2 (इस्लामाबाद) के बीच विभाजित किए हैं तथा मुंबई मामला एटीसी 2 को हस्तांतरित किया गया है.’’अजहर संघीय जांच एजेंसी के विशेष अभियोजक भी हैं.
जैदी के अलावा अतीकुर रहमान, शाहिद रफीक, मलिक मुहम्मद, अकरम अवान और परवेज अली शाह उन न्यायाधीशों में शामिल हैं जो 2009 में शुरु हुई सुनवाई के समय से इससे जुडे रहे.मामले की आज कोई सुनवाई नहीं हुई और न्यायिक अधिकारियों ने मामले को एटीसी 2 में हस्तांतरित किए जाने की अधिसूचना जारी की.बहरहाल, मामले की सुनवाई 28 जनवरी तक के लिए मुल्तवी कर दी गई. 18 दिसंबर को लखवी को जमानत मिलने के बाद पाकिस्तान को भारत की सख्त प्रतिक्रिया का सामना करना पडा था.

Next Article

Exit mobile version