पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमला, सात की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में अलकायदा सदस्यों के इस्तेमाल वाले एक परिसर में एक अमेरिकी ड्रोन विमान से मिसाइलें दागे जाने पर आज कम से कम सात आतंकवादी मारे गए. सीआईए संचालित ड्रोन विमान ने उत्तर पश्चिम के शावल इलाके को निशाना बनाया, जो सात कबायली क्षेत्रों में शामिल है.एक सुरक्षा अधिकारी […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में अलकायदा सदस्यों के इस्तेमाल वाले एक परिसर में एक अमेरिकी ड्रोन विमान से मिसाइलें दागे जाने पर आज कम से कम सात आतंकवादी मारे गए.
सीआईए संचालित ड्रोन विमान ने उत्तर पश्चिम के शावल इलाके को निशाना बनाया, जो सात कबायली क्षेत्रों में शामिल है.एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, ‘‘अलकायदा सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक परिसर में एक ड्रोन विमान ने दो मिसाइलें दागी, जिसमें सात आतंकवादी मारे गए.’’
पाकिस्तानी अधिकारियों ने ड्रोन हमलों की सार्वजनिक रुप से निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने संप्रभुता का उल्लंघन किया. मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मानवरहित विमान से किया गया आज का हमला पाकिस्तान में इस साल किया गया तीसरा हमला है.