आलोचनाओं के बाद पेरिस पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, बोले दुख में अमेरिका फ्रांस के साथ
पेरिस : फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मिलने फ्रांस पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि फ्रांस पर हुए आतंकी हमले के दुख में अमेरिका उनके साथ खड़ा है. उन्होंने इस मुलाकात में ओलांद को भरोसा दिलाया कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के साथ खड़ा है. सात जनवरी को […]
पेरिस : फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मिलने फ्रांस पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि फ्रांस पर हुए आतंकी हमले के दुख में अमेरिका उनके साथ खड़ा है. उन्होंने इस मुलाकात में ओलांद को भरोसा दिलाया कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के साथ खड़ा है. सात जनवरी को पेरिस में एक हास्य व्यंग पत्रिका शार्ली एब्दो के दफ्तर पर हुए आतंकी हमले में दस पत्रकार-काटरूनिस्ट सहित कुल 12 लोग मारे गये थे. इसमें दो सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे. हालांकि पेरिस और उसके आसपास चले तीन दिन की आतंकी गतिविधियां में कुल 17 लोगों की मौत हो गयी थी.
इस आतंकी हमले के बाद पेरिस में यूनिटी मार्च निकाला गया था, जिसमें 40 देशों के प्रमुख या शीर्ष नेता पहुंचे थे. इस मार्च में पेरिस की सड़कों पर दस लाख लोग जमा हुए थे. इजराइल, फिलीस्तीन, यूक्रेन, रूस, जर्मनी, ब्रिटेन जैसे देशों के शीर्ष नेता मार्च में शामिल होने पहुंचे थे. पर, अमेरिका से कोई अहम शख्स इस मार्च में शामिल होने नहीं पहुंच सका था. जिसकी विश्व बिरादरी में आलोचना हुई. यहां तक की अमेरिकी मीडिया ने भी अमेरिका के शीर्ष पद पर बैठे किसी शख्स के फ्रांस नहीं पहुंचने पर तीखी निंदा की.
आलोचनाओं के बाद व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि विदेश मंत्री जॉन केरी भारत में महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त थे, जबकि राष्ट्रपति बराक ओबामा के किसी भी दौरे से कम से कम तीन दिन पहले सूचना देना आवश्यक होता है, ताकि सुरक्षा तैयारियां पूरी कर सकें. उस बयान में फ्रांस के प्रति व्हाइट हाउस ने पूरी संवेदना प्रकट की थी.