घावों और चोट से हुई बोस्टन हमले के संदिग्ध की मौत
बोस्टन : बोस्टन बम धमाकों के संदिग्ध की मौत गोलियों से हुए घावों और वाहन से टकराकर सिर तथा धड़ में आई चोटों की वजह से हुई थी. मौत के कारणों की यह जानकारी उसके मृत्यु प्रमाणपत्र में दी गई है. तमरलान सरनायेव :26: की पुलिस के साथ गोलीबारी में मौत हो गई थी. उस […]
बोस्टन : बोस्टन बम धमाकों के संदिग्ध की मौत गोलियों से हुए घावों और वाहन से टकराकर सिर तथा धड़ में आई चोटों की वजह से हुई थी. मौत के कारणों की यह जानकारी उसके मृत्यु प्रमाणपत्र में दी गई है.
तमरलान सरनायेव :26: की पुलिस के साथ गोलीबारी में मौत हो गई थी. उस पर तथा उसके छोटे भाई झोखर :19: पर बोस्टन मैराथन में बम धमाके करने का आरोप था जिनमें तीन लोग मारे गए थे और 250 से अधिक घायल हुए थे. विस्फोटों के तीन दिन बाद तमरलान मारा गया.
तमरलान के शव पर बोस्टन के एक अंतिम संस्कार गृह ने दावा किया था. अधिकारियों से मृत्यु प्रमाणपत्र हासिल करने वाले अंतिम संस्कार गृह ने कल अमेरिकी मीडिया को बताया कि तमरलान की मौत गोलियों के घावों और सिर तथा धड़ में आई गंभीर चोट की वजह से हुई.
उसकी मौत स्थानीय समायनुसार 19 अप्रैल को देर रात एक बजकर 35 मिनट पर हुई. बोस्टन ग्लोब के अनुसार मृत्यु प्रमाण पत्र में यह भी कहा गया है कि तमरलान को पुलिस ने गोली मारी और वह एक वाहन से कुचल गया तथा उसके साथ घिसटता चला गया.
उसके छोटे भाई झोखर को 19 अप्रैल की रात बोस्टन के पास गिरफ्तार कर लिया था और गोलियों से आए घावों के उपचार के लिए उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया था.