”शार्ली एब्दो” के खिलाफ नाइजीरिया में प्रदर्शन में चार मरे, 45 घायल
नियामी : फ्रांसीसी पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ द्वारा पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित करने के विरोध में नाइजिरिया के एक अन्य शहर में हिंसक प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य जख्मी हो गए. गृह मंत्री मसाउदू हासौमी ने बताया कि जिंदर में कल हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी और तीन नागरिकों […]
नियामी : फ्रांसीसी पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ द्वारा पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित करने के विरोध में नाइजिरिया के एक अन्य शहर में हिंसक प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य जख्मी हो गए. गृह मंत्री मसाउदू हासौमी ने बताया कि जिंदर में कल हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी और तीन नागरिकों की मौत हो गई.
इस दौरान तीन गिरजाघरों को लूटा गया तथा फ्रांसीसी सांस्कृतिक केंद्र को जला दिया गया. शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के बाहर एकत्र होकर पैगम्बर के कार्टून को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. सरकारी रेडियो की खबर के अनुसार, संघर्ष में 22 सुरक्षाकर्मी और 23 प्रदर्शनकारी घायल हो गए और एक कैथोलिक तथा दो प्रोटेस्टेंट गिरजाघरों पर भी हमला हुआ.
शहर के एक चिकित्सक ने बताया कि मरने वाले सभी लोगों और घायलों में से तीन लोगों को गोली लगी. व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो के पेरिस स्थित कार्यालय पर पिछले सप्ताह हुए जिहादी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें फ्रांस के कुछ लोकप्रिय कार्टूनिस्ट भी शामिल थे. इसके बाद पत्रिका ने गुरुवार के अंक में एक बार फिर से पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छापा है.
इसके विरोध में विश्वभर के मुस्लिम समुदायों में आक्रोश है. लोगों ने इसे धर्म के साथ खिलवाड़ करने का मामला बताया है. इस पर पोप ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि किसी भी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए. पोप की प्रतिक्रिया के बाद अमेरिका ने कहा कि किसी भी बात का विरोध प्रदर्शन का एक तरीका होना चाहिए. विरोध प्रदर्शन के लिए हिंसा को कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है.