Loading election data...

रुस पर प्रतिबंध जारी रखने पर सहमत हैं अमेरिका और ब्रिटेन

वाशिंगटन : अमेरिका और ब्रिटेन ने रुस पर प्रतिबंधों को तब तक जारी रखने का फैसला किया है जब तक कि रुस यूक्रेन में अपना अतिक्रमण बंद नहीं कर देता. अमेरिका और ब्रिटेन का कहना है कि मॉस्को ने यूरोप में अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है और एक संप्रभु राष्ट्र के मामले में जबरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 11:45 AM

वाशिंगटन : अमेरिका और ब्रिटेन ने रुस पर प्रतिबंधों को तब तक जारी रखने का फैसला किया है जब तक कि रुस यूक्रेन में अपना अतिक्रमण बंद नहीं कर देता. अमेरिका और ब्रिटेन का कहना है कि मॉस्को ने यूरोप में अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है और एक संप्रभु राष्ट्र के मामले में जबरन हस्तक्षेप किया है.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यहां आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘रुस जब तक यूक्रेन में अपना अतिक्रमण समाप्त नहीं करता है तब तक हम उस पर प्रतिबंध जारी रखने पर सहमत हैं. महत्वपूर्ण आर्थिक और लोकतांत्रिक सुधारों को लागू करने के लिए यूक्रेन को मदद की जरुरत है.’

कैमरन ने यूरोप में कहा ‘रुस ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है और एक संप्रभु राष्ट्र के मामलों में जबरन हस्तक्षेप किया है.’ उन्होंने कहा ‘यह हमारी समृद्धि और स्थिरता के लिए खतरा है. इसे सभी देशों को समझने की जरुरत है और यूरोप में कोई भी अपने इतिहास को नहीं भूल सकता.’

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा ‘इसलिए हम यूरोप पर लगातार दबाव बनाए रखेंगे ताकि इस संकट का कूटनीतिक हल निकल सके और साथ ही हम वित्तीय सहायता सहित सुधारों के लिए यूक्रेन की मदद के अपने प्रयास जारी रखेंगे’

Next Article

Exit mobile version