घुसपैठ के मुद्दे को नजरंदाज कर रहा चीनी मीडिया

बीजिंगःलद्दाख के देपसांग घाटी में चीनी सैनिकों के घुसपैठ का मुद्दा भले ही भारत के मीडिया में पिछले कुछ दिनों से सुखिर्यों में हो, लेकिन चीन की मीडिया में इसे बहुत ज्यादा स्थान नहीं मिला है. सरकारी ‘चाइना डेली’ के आज के संस्करण में इस बात का बस छोटा सा जिक्र किया गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

बीजिंगःलद्दाख के देपसांग घाटी में चीनी सैनिकों के घुसपैठ का मुद्दा भले ही भारत के मीडिया में पिछले कुछ दिनों से सुखिर्यों में हो, लेकिन चीन की मीडिया में इसे बहुत ज्यादा स्थान नहीं मिला है.

सरकारी ‘चाइना डेली’ के आज के संस्करण में इस बात का बस छोटा सा जिक्र किया गया है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद नौ मई को बीजिंग के दौरे पर आ रहे हैं, जिसकी घोषणा चीन ने कल की थी.

अखबार के भीतरी पन्ने पर ‘भारतीय विदेश मंत्री का दौरा’ शीर्षक के साथ छोटी सी खबर दी गयी है. खबर में कहा गया है ‘चीन के विदेश मंत्रलय ने कल बताया कि विदेश मंत्री वांग यी के अतिथि के तौर पर भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 9 और 10 मई को चीन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे.’खुर्शीद के दौरे के मकसद का भी जिक्र नहीं है और लद्दाख के देपसांग घाटी में पीएलए सैनिकों की मौजूदगी पर भी कुछ नहीं कहा गया है.

सरकार द्वारा संचालित ‘ग्लोबल टाइम्स’ के साप्ताहिक संस्करण में भारतीय मंत्री के दौरे को लेकर एक भी खबर नहीं है. घुसपैठ के मुद्दे पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल (सीआरआई) किस तरह की खबरें दे रहा है इस संबंध में पूछे जाने पर साउथ सेंटर निदेशक लो होंगबिंग सीधे तौर पर कुछ कहने से बचते नजर आए.

Next Article

Exit mobile version