Loading election data...

IS ने 200 वृद्धों को किया रिहा

अल्तुन कोपरी (इराक) : इस्लामिक स्टेट समूह ने उत्तरी इराक के यजीदी अल्पसंख्यक समुदाय के 200 से ज्यादा लोगों को रिहा कर दिया, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग हैं. उन्हें महीनों से कैद में रखा गया था. अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी. यजीदी समुदाय के लोगों को कल किरकुक शहर के दक्षिण पश्चिम में छोडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 12:21 PM

अल्तुन कोपरी (इराक) : इस्लामिक स्टेट समूह ने उत्तरी इराक के यजीदी अल्पसंख्यक समुदाय के 200 से ज्यादा लोगों को रिहा कर दिया, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग हैं. उन्हें महीनों से कैद में रखा गया था. अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी. यजीदी समुदाय के लोगों को कल किरकुक शहर के दक्षिण पश्चिम में छोडा गया और वे कुर्दिश बलों से मिले जो उन्हें सडक के रास्ते अल्तुन कोपरी में स्वास्थ्य केंद्रों पर ले गए.

केंद्र में प्रमुख यजीदी कार्यकर्ता खोद्र डोमली ने बताया, ‘इन पुरुषों और महिलाओं को मोसुल में कैद रखा गया था. हमारे पास पहले ही 196 लोगों के नाम हैं लेकिन वहां और भी हो सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ को चोट लगी हुई है, कुछ नि:शक्त हैं तो कई मानसिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं से पीडित हैं.’

किरकुक और अर्बिल के अधिकारियों के मुताबिक, समूह ने मोसुल छोड दिया और हवीजा होते हुए आगे निकल गया. किरकुक से खालिद के प्रवेश द्वार पर उन्होंने लोगों को रिहा कर दिया. रिहा हुए एक शख्स ने बताया कि अगस्त के शुरू में कैद किए जाने के बाद से उन्हें उत्तरी इराक में कैसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पडता था.

Next Article

Exit mobile version