फिलीपींस: रेस्तरां में विस्फोट, छह लोगों की मौत
मनीला : दक्षिणी फिलीपींस में एक रेस्तरां में हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि विस्फोट दक्षिणी बंदरगाह शहर कागायन डे ओरो स्थित एक रेस्तरां में हुआ.कागायन डे ओरो के पुलिस प्रमुख ग्रासियानो मिजारेस ने कहा, हमें जांच तक इंतजार […]
मनीला : दक्षिणी फिलीपींस में एक रेस्तरां में हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि विस्फोट दक्षिणी बंदरगाह शहर कागायन डे ओरो स्थित एक रेस्तरां में हुआ.कागायन डे ओरो के पुलिस प्रमुख ग्रासियानो मिजारेस ने कहा, हमें जांच तक इंतजार करना होगा.